नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा का दूसरी बार बढ़ाया कार्यकाल


सवाई माधोपुर 21 फरवरी |नगर परिषद सवाई माधोपुर की कार्यवाहक सभापति मेघा वर्मा का दूसरी बार 60 दिन का कार्यकाल ओर बढ़ा दिया है।
स्वायत शासन विभाग के निदेशक ने गुरुवार को एक आदेश जारी मेघा वर्मा को 60 दिन के लिए दूसरी बार अस्थाई रूप से नगर परिषद सभापति का कार्यभार सौंपा है। उल्लेखनीय है कि मेघा वर्मा नगर परिषद की चौथी कार्यवाहक सभापति नियुक्त की गई है। इससे पूर्व निर्वाचित सभापति विमल महावार के निलंबन के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर कांग्रेस की पार्षद राजबाई बैरवा को नगर परिषद का सभापति नियुक्त किया था ,उस वक्त प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी ।राजबाई बैरवा का कार्यकाल 9 दिसंबर 2023 को पूरा हो गया था लेकिन उस दौरान चुनाव प्रक्रिया चल रही थी इस कारण कोई नई नियुक्ति नहीं हुई ।जैसे ही दिसंबर में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी ,सवाई माधोपुर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ 0 किरोड़ी लाल के हस्तक्षेफ से। भाजपा पार्षद रमेश चंद बैरवा को सवाई माधोपुर नगर परिषद का कार्यवाहक सभापति नियुक्त कर दिया । बैरवा एक मात्र ऐसे कार्यवाहक सभापति बने जिनका कार्यकाल नही बढ़ा और उनको निर्धारित समय पर ही पद छोड़ ना पड़ा था,हालांकि रमेश बैरवा भी डॉ 0 किरोड़ी लाल की सिफारिश पर बने थे सभापति पर किरोड़ी लाल ने उनका कार्यकाल बढ़ाने में कोई दिलचस्पी नही दिखाई और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत कर पार्षद बने सुनील तिलकर को जो कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे को जून 2023 में कार्यवाहक सभापति का ताज पहनवादियां और लगातार तीन बार कार्यकाल भी बढ़वादिया लेकिन नियमानुसार 180 दिन बाद कार्यकाल नही बढ़ाया जा सकता था तो विधायक मीना वार्ड 23 की भाजपा पार्षद मेघा वर्मा पर मेहरबान हो गए और 60 दिन के लिए मेघा वर्मा को कार्यवाहक सभापति बनवा दिया। मेघा वर्मा का पहला कार्यकाल दो दिन पूर्व पूरा हो गया था लेकिन किस की
महरबानी हुई पता नहीं पर गुरुवार को स्वायत्त शासन विभाग ने मेघा का साठ दिन के लिए फिर से कार्यवाहक सभापति के रूप में कार्यकाल बढ़ा दिया।
यहां ये भी उल्लेखनीय है कि मेघा वर्मा सवाई माधोपुर नगर परिषद की सब से कम उम्र की सभापति बनने के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट है,एवं बहुत ही इंटेलीजेंट सभापति के रूप में काम कर रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now