नगर परिषद सभापति पहुंचे रेल यात्रियों की जल सेवा करने प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ी सेवा है


दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का जल सेवा अभियान

नगर परिषद सभापति पहुंचे रेल यात्रियों की जल सेवा करने प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ी सेवा है

गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा रेल यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए संचालित निशुल्क सेवा में सहयोग करने के लिए नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल अपने साथियों के साथ जल सेवा में रेलवे स्टेशन पहुंचे और अपने हाथों से रेल यात्रियों को शीतल जल पिलाया। जल सेवा के दौरान नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने दर्जनों जल सेवकों के साथ कोटा मथुरा पैसेंजर नंदा देवी एक्सप्रेस कोटा पटना एक्सप्रेस एवं देहरादून एक्सप्रेस यात्री गाड़ियों पर रेल यात्रियों को खिड़कियों के द्वारा जल पिलाया एवं उनकी बोतलों में रास्ते के लिए शीतल जल भरा। उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल से यह जनसेवा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के तत्वधान में रेलवे स्टेशन पर चल रही है इस जल सेवा में शहर के कई सामाजिक संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आकर समय-समय पर सहयोग भी किया। यह समाजसेवी आकर जल्द सेवकों का मनोबल भी बढ़ाते हैं और जल सेवा में सहयोग भी करते हैं। आज अतिथि के पधारे नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल ने उपस्थित जल सेवकों एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस जलसेवा सी है गत 12 वर्षों से ही जुड़े हुए हैं और जनसेवा का प्रारंभिक दौर याद है जब सीमित संसाधनों से यह जल सेवा प्रारंभ की गई थी लेकिन आज सब के सहयोग से इस जलसेवा ने वृहद रूप ले लिया है और कई दर्जन कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठन भी आकर इसमें सहयोग करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आज गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन की यह जल सेवा हमारे शहर का नाम रोशन कर रही है उन्होंने सभी जल सेवकों एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ऐसी जलसेवा को लगातार जारी रखा जाए इसमें हर तरह से हम सेवा सहयोग करने को तैयार हैं। इस अवसर पर जल सेवा संयोजक एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की गतिविधियां एवं जल सेवा के बारे में बताते हुए कहा कि यह जलसेवा किसी व्यक्ति विशेष की न हो कर सब के तन के ,मन के, और धन के सहयोग से चल रही है।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथि महेश गुप्ता पट्टी वाले, महेश जैन , नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल , बबलू चौधरी वार्ड पार्षद ग्रुप के महामंत्री डॉ मनोज जैन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सुमेर जैन ,उपाध्यक्ष मंगल जैन, जलसेवा संयोजक नरेंद्र जैन, सह संयोजक धर्मेंद्र पांड्या, सौरभ गंगवाल, रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर अनिल जैन नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतीश जैन पंड्या का माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया। । इस अवसर पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य अशोक जैन पांड्या राजेंद्र जैन योगेश जैन हेमंत जैन राजू गंगवाल मनोज बिनायका वीरेंद्र आर्य रेनू आर्य निशा पांड्या भावना जैन अंजना गंगवाल पूर्णिमा गोयल मंयक बासुदेव बंसल मुकेश गुप्ता ध्वजा जैन महेंद्र सोनी अमित कुमार नंदकिशोर विनोद खंडेलवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now