शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने स्वच्छता निरीक्षक, जमादार एवं सफाई कर्मियों की बैठक ली
शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने स्वच्छता निरीक्षक, जमादार एवं सफाई कर्मियों की बैठक ली। शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार करने सभापति अग्रवाल ने सभी कर्मियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए.
एवं शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिऐ शहर को दो जोनों में बांटा गया है। उत्तरी जॉन के स्वच्छता निरीक्षक पिंटू राम मीना एवं दक्षिण जॉन के स्वच्छता निरीक्षक मुकेश सैनी एवं कमलेश कुमार होंगे।
सफाई कर्मियों से चर्चा करते हुए सभापति ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र के सफाई कर्मियों की ड्यूटी है कि वह अपने-अपने सर्किल क्षेत्र के कचरा डिपों के साथ-साथ गली-मौहल्लों तथा चौराहों की साफ-सफाई पर फोकस करें।
उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित सफाई कर्मी अपने सर्किल एरिए के पार्षदगणों से समन्वय स्थापित करें तथा उनसे वार्ड में स्थापित कचरा डिपो तथा जहां पर नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है के बारे में जानकारी ले और शीघ्र ही वहां पर साफ-सफाई करवाए।
बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए दुकानों के बाहर कचरा डालने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
इस हेतु पहले दुकानदारों की समझाइस की जाएगी तथा बात नहीं मानने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बैठक के दौरान सभापति अग्रवाल ने बताया की शहरी क्षेत्र की यातायात व पार्किग व्यवस्था को सुधारने के लिए आगामी दिनों में अतिक्रमण हटाओं अभियान भी चलाया जाएगा। साफ-सफाई की मॉनिटरिंग के लिए आयुक्त, स्वास्थ्य निरीक्षक तथा स्वयं सभापति सुबह-सुबह क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे तथा अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों को नोटिस दिए जाएंगे।
बैठक में सभापति शिवरतन अग्रवाल, स्वच्छता निरीक्षक पिंटू राम मीना,स्वच्छता निरीक्षक मुकेश सैनी, सफाई निरीक्षक कमलेश कुमार, जमादार विष्णु कुमार, विकास, अनिल, केशव, पप्पू, बबलू, रामअवतार, नंदू, अरुण, हाेलू एवं समस्त सफ़ाई कार्मिक उपस्थित रहे।