नगर परिषद सभापति ने किया वार्ड नंबर 36 का दौरा


सवाई माधोपुर 17 जनवरी। नगर परिषद स.मा. सभापति मेघा वर्मा ने शुक्रवार 17 जनवरी को शहर के वार्ड नंबर 36 अंसारी मोहल्ले का दौरा किया।
नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा के वार्ड में पहुंचने पर वार्ड नंबर 36 की महिलाओं ने सभापति का माला पहनाकर स्वागत किया। जिसके बाद सभापति ने वार्ड के लोगो की समस्याओं को सुना। सभापति ने बताया कि निरीक्षण के दौरान वार्ड वासियों ने सफाई, पानी जैसी कई समस्याओं से अवगत कराया। सभापति ने वार्ड वासियों की समस्याओं को सुनकर नगर परिषद कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर वार्ड की समस्याओं को तुरंत समाधान करने के लिए नगर परिषद कर्मचारियों को निर्देशित किया।
इसके बाद सभापति मेघा वर्मा ने शहर के पुरानी अनाज मंडी स्थित चौथ माता मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और माता का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर दीपनारायण शर्मा, सुरजीत वर्मा, अक्षय वर्मा, नगर परिषद के पार्षद सहित आमजन उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now