नगर परिषद सफाई कर्मचारियों ने की समस्याओं के समाधान की मांग

Support us By Sharing

नगर परिषद सफाई कर्मचारियों ने की समस्याओं के समाधान की मांग

सवाई माधोपुर 12 जून। राष्ट्रीय वंचित लोक मंच नगर शाखा सवाई माधोपुर की ओर से नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान करने की मांग की है। राष्ट्रीय वंचित लोक मंच नगर शाखा के बैनर तले सवाई माधोपुर में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहे।
ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व में दो बार सफाई कर्मचारियांे की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन नगर परिषद की हठधर्मिता के कारण सफाई कर्मचारियों से वार्ता करना भी उचित नही समझा गया है। ऐसे में सफाई कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से गैर वाल्मीकि मेहत्तर समाज के सफाई कर्मचारियों को (वर्ष 2018 की भर्ती) अपने मूल सफाई कर्मचारी पद पर लगाने, सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र की आबादी को देखते हुऐ 400 सफाई कर्मचारियों के नवीन पद स्वीकृत करवाने, सफाई कर्मचारी भर्ती में परम्परागत रूप से जुड़े हुए वाल्मीकि मेहत्तर समाज को ही प्राथमिकता देने, नई भर्ती में कोरोनो काल में अपनी सेवा देने वाले समाज सेवकों को वरियता देने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 9 प्रतिशत ब्याज सहित ग्रेचुएटी एवं अन्य परिलाभ देने, एवं सेवारत सफाई कर्मचारियो को 09-18-27 वर्षीय चयनित वेतनमान का लाभ मय एरियर का भुगतान करवाने, सफाई कर्मचारियों में से ही योग्यता एवं वरिष्ठता तथा अनुभव के आधार पर रोस्टर प्रणाली ना अपनाते हुए परम्परागत रूप से स्थाई जमादार एवं एस0आई0 के पदों पर पदोन्नति करने, वर्ष 2004 के बाद के समस्त सफाई कर्मचारियों का एन.पी.एस. में जमा राशि को पी. एफ. खाते में जमा करवाने, समरत ठेका सफाई कर्मचारी एवं ऑटो ट्रिपर चालक एवं हेल्पर का बकाया भुगतान शीघ्र करने सहित विभिन्न मांगे की गई है।
ज्ञापन में 48 घंटों में समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल की चेतावनी दी गई है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!