स्वच्छता रैली को नगर परिषद आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


सवाई माधोपुर, 27 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह ने नगर परिषद कार्यालय से स्वच्छता रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली नगर परिषद कार्यालय परिसर से शुरू होकर कलेक्ट्रेट के सामने से अम्बेडकर सर्किल होते हुए महावीर पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुई। स्वच्छता रैली में अधिकारियों, कार्मिकों, नरेगा श्रमिक, एस.एच.जी. ग्रुप की महिलाएं सहित करीब 200 नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि कि भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


यह भी पढ़ें :  खेड़ा पालोला में सेवा निवृत कप्तान ने कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सपूतो को किया राष्ट्रगान से नमन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now