डीग |नगर परिषद के आयुक्त कुलदीप सिंहने मेला मैदान स्थितराज्य सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोईका का आकस्मिक निरीक्षण कियासाफ-सफाई का विशेष ध्यान देने को कहाउन्होंने खुद एवं कर्मचारियों ने भोजन की शुद्धता के बारे में जाना एवं खाना अनुकूल पाया गया नगर पालिका के प्रशासनिक कर्मचारी राजाराम गुर्जर नीटू पाराशर छत्तर गुर्जर ने खुद खाकर शुद्धता की पहचान की एवं साफ सफाई शाम को भोजन में पीने को हल्का गर्म पानी देने के दिशा निर्देश दिए गए