Advertisement

नगर परिषद ने वार्ड नम्बर 4 से अतिक्रमण को हटाया

नगर परिषद ने वार्ड नम्बर 4 से अतिक्रमण को हटाया

डीग 3 जनवरी – शुक्रवार को नगर परिषद डीग द्वारा वार्ड नम्बर 4 में नगर परिषद आयुक्त कुलदीप सिंह के निर्देशन में नगर परिषद कार्मिकों ने जेसीबी की सहायता से आम रास्ते में बने पक्के चबूतरों को तोड़कर अतिक्रमण को हटाया गया।

नगर परिषद के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद आयुक्त के निर्देशन पर वार्ड नम्बर 4 सैनी मौहल्ला में धनीराम सैनी व उदेव सैनी ने आम रास्ते में अवैध रूप से चबूतरों का निर्माण कर रखा था।जहां परिषद के कार्मिकों ने जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटाया गया। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक नीटू पाराशर, जमादार परसोत्तम,लख्मी तमोलिया मौजूद थे।