डीग जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज के निर्देश अनुसार नगर परिषद की आयुक्त मनोज मीणा के नेतृत्व में डीग की सब्जी मंडी , नई सडक पर अतिक्रमण की कार्यवाही की । कार्रवाई देख लोगों में हड़कंप मच गया दुकानों के आगे बना रखे के फुटपाथ , टीन शेड आदि अस्थाई अतिक्रमण को नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा हटाया गया ।और नगर परिषद की आयुक्त ने लोगों को चेतावनी दी अगर दुकानों के आगे दोबारा अस्थाई अतिक्रमण किया गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त मनोज मीणा,अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह,वरिष्ठ प्रारूप कर गौरव जांगिड़,सहित अन्य लोग मौजूद रहेऔर डीग में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया ।
नगर परिषद के आयुक्त मनोज मीणा का कहना है । अतिक्रमण को लेकर हमने तीन दिन पहले ही माइक लगवा कर अनाउंस करवाया था । लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण खुद नहीं हटायातो हमें आज जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटवाना पड़ा ।