पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने मेगा ट्रेड फेयर का फीता काटकर किया शुभारंभ
कामां-कामां कस्बे के कोट ऊपर रामलीला मैदान में देर रात को मेगा ट्रेड फेयर का पंडित पवन पाराशर द्वारा मंत्रोच्चार व गणेश पूजन के साथ विधिवत शुभारंभ कराया गया मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल व विशिष्ट अतिथि थाना अधिकारी देरावर सिंह भाटी ने फीता काटकर मेगा ट्रेड फेयर का भव्य शुभारंभ किया|
मेला आयोजक हरिओम शर्मा ने बताया कि इस मेगा ट्रेड फेयर में एक ही छत के नीचे रोजमर्रा के काम आने वाली चीजें उपलब्ध होंगी शर्मा ने बताया कि मेले मे घरेलू आइटम सहित कपड़े ,खुर्जा बुलंदशहर की क्रोकरी, सहारनपुर का फर्नीचर,रेडीमेड, अचार ,मुरब्बे, खिलौने, चूरन ,सुपारी, नमकीन, बच्चों के गेम्स,आकाशीय झूले, टॉय ट्रेन ,वोटिंग ,मिकी माउस, भूत बंगला ,जंपिंग ,चाऊमीन,पावभाजी,बर्गर,इडली,डोसा मुम्बई की भेलपूरी,कोल्डड्रिंक,आईसस्क्रीम सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी मेला रोजाना दोपहर बारह से रात्रि दस तक आयोजित होगा|
मेला शुभारंभ के अवसर पर नगर पालिका पार्षद रेखा शर्मा ,पार्षद अजीत जाटव, पार्षद ओमप्रकाश जाटव, पार्षद तरुलता,योदेश मंगला,चन्द्रशेखर शर्मा,नरेश पाराशर सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे| शुभारंभ के अवसर पर मेला आयोजक हरिओम शर्मा द्वारा मौजूद सभी पार्षदों व गणमान्य नागरिकों का माला पहनाकर व साफा बांधकर मान सम्मान किया गया|