कुशलगढ़| नगर पालिका द्वारा सीसी रोड़ खोद कर के डामर रोड बनाने का कार्य शुरू किया गया लेकिन रोड को खोदे एक माह गुजर गया। जिससे पूरे दिन सीमेंट की धूल उड़ने से वार्ड वासी परेशान हो रहे हे बुजुर्ग ओर बच्चों का इस धूल से श्वास लेना भी मुश्किल हो गया हे। लोगो में सर्दी जुकाम की शिकायत हो रही हे। इस समस्या के समाधान के लिए वार्ड के लोगों ने नगर पालिका ओर उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ को शीघ्र समस्या के समाधान के लिए अंबालाल पंचाल महेश जोशी,भूपेन्द्र मेहता,धर्मेंद्र जैन,संजय सोनी, महेंद्र पवार कैलाश सोनी उमेश पंचाल रमेश पंचाल आदि के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।