नगर पालिका ने आय बढ़ाने के लिए एक और टोल टैक्स का किया शुभारंभ


नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल नगर पालिका प्रशासन ने अपनी आय बढ़ाने के लिए कालाढूंगी मार्ग से जो लोग नैनीताल अपने वाहनों से प्रवेश करेंगे तो उनको टोल टैक्स हर हाल में अदा करना ही होगी। यह कहना है नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल का ।
उन्होंने यह भी कहा नगर पालिका कर्मचारियों को वेतन आदि देने में अब सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।

इधर नवनिर्मित प्रवेश शुल्क बूथ का विधिवत पूजा अर्चना कर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

पालिका अध्यक्ष डॉक्टर खेतवाल ने कहा उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में नगर पालिका परिषद द्वारा बारापत्थर कालाढूंगी मार्ग स्थित नैनीताल में वाहनों के प्रवेश हेतु प्रवेश शुल्क बूथ का निर्माण करवा दिया गया है।
अब 24 घंटे कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

इस मौके पर क्षेत्र के सभासद भगवत रावत समेत सभासद मुकेश जोशी मंटू, पूरन बिष्ट, शीतल कटियार, गीता उप्रेती, काजल आर्या, लता दफौटी, मनोज शाह जगाती, सुनील खोलिया, हिमांशु चंद्रा, सहित पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  आये दिन रात चलती बसों में चोरी करने वाले उच्चकों को पुलिस ने धर दबोचा और पहुँचाया जेल की सलाख़ों के पीछे
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now