साधारण सभा बैठक में नगर पालिका जनप्रतिनिधियों ने की समस्या समाधान की मांग


रोड लाइट, जर्जर सड़क व नालियों के फेरोकवर पर पार्षदों की नाराजगी, विधायक ने दिया समाधान के दिशा-निर्देश

नदबई, 8 फरवरी। यहां नगर पालिका सभागार में शनिवार को नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार की अध्यक्षता व विधायक जगत सिंह के मुख्य आथित्यम ें साधारण सभा बैठक हुई। जिसमें पार्षदों ने रोड लाइट, जर्जर सडक एवं नालियों पर टूटे जाल व फेरोकवर नही होने के बारे में बताया। बाद में विधायक जगत सिंह ने टेण्डऱ प्रक्रिया करते हुए समस्याओं का समाधान करने के निर्देश देते हुए पार्षदों को विकास कार्यो में सहयोग करने को कहा।
इससे पहले साधारण सभा की बैठक में 2025-26 के वित्तीय बजट को लेकर चर्चा हुई। जिसमें 32.50 करोड़ के बार्षिक बजट व सफाई कार्य को लेकर श्रमिक सप्लाई के लिए दो करोड़ का प्रस्ताव लिया। बाद में विधायक ने शहरी क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी पर चर्चा करते हुए ड्रेनेज सिस्टम के लिए डीपीआर राशी 32.50 करोड की स्वीकृति राज्य सरकार को भिजवाने व शीघ्र गंदे पानी की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। वही, शहरी क्षेत्र में यूडी टैक्स वसूलने के निर्देश देते हुए मूलभूत समस्याओं का समाधान करने को कहा। बैठक में अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, उपाध्यक्ष अशोक पुष्पा उपाध्याय, नगर पालिका जनप्रतिनिधी व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now