मुंशी खान फाउंडेशन की और से ईद उल फितर पर नमाजियों का किया गया इस्तकबाल


गंगापुर सिटी। आज मुंशी खान फाउंडेशन के द्वारा नमाजियों का इस्तकबाल प्रोग्राम का आयोजन किया गया मुंशी खान फाउन्डेशन के सेक्रेट्री हाजी मुस्तकीम खान ने बताया की ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करने के बाद फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी लोगों को ठंडा पानी व मैंगो जूस पिलाकर इस्तकबाल किया गया इस मौके पर हाजी मुस्तकीम, रियाज खान, इस्माइल पार्षद, शाकिर पार्षद, सर्वश्रेष्ठ फाउन्डेशन अध्यक्ष पी एल मरमट, विनोद मुराडा, मंजूर अली, शाहरुख खान, मो.साजिद, हरकेश सैनी,सलीम खान,तोसीफ खान, नूर इस्लाम, आदि मौजूद रहे।

 


यह भी पढ़ें :  अग्र महाकुंभ मैं भाग लेने डीगअग्रवाल समाज का दल जयपुर रवाना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now