परिवार को मिले आर्थिक मदद एवं न्याय- उज्वल रमण सिंह
प्रयागराज।पूर्व करछना सपा विधायक ,पूर्व मंत्री उज्ज्वल रमण सिंह शंकरगढ़ सदर बाजार पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की के आवास पहुंचकर उनके एकलौते पुत्र शुभ की पिछले सप्ताह अपहरण कर हत्या किए जाने पर शोकाकुल व्यापारी परिवार के बीच अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की एवं मृतक मासूम शुभ के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं नम आंखों से याद किए।
पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने घटनाक्रम की बात को विस्तार से मृतक शुभ के पिता द्वारा सुनें एवं परिवार को न्याय एवं हर सम्भव मदद एवं हर पल साथ रहने का विश्वास दिलाया।उधर पूर्व मंत्री उज्जवल रमण नगर शंकरगढ़ लाला का पुरवा नगर पंचायत शंकरगढ़ चेयरमैन पार्वती कोटार्य के पति छेदीलाल कोटार्य की माता जी के निधन पर एवं शंकरगढ़ नारीबारी रोड आरा मशीन के पास राकेश सिंह पटेल की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।इस दुख की घड़ी में पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह के साथ बब्बू गौतम, हर्षित पाण्डेय,विनय कुमार, श्रीकांत, रविंदर सिंह, सुरेन्द्र कुमार केसरवानी, अर्जुन तिवारी, अरविंद मिश्रा गुड्डा,कामद प्रताप सिंह, बबलू मिश्रा, गुलाब कली, द्वारिका, बालेंद्र , अर्जुन, रमाकांत ,बृजेश, बबलू,नईम, गौरीशंकर, अनीश, शिवनारायण पटेल, अजय,बसंत लाल, गुलाब कली शिवराजपुर, शम्भू नाथ,कृष्णा विश्वकर्मा,अनुज मिश्रा, राजकरण पटेल, सुशील पांडेय,इंद्रसेन पटेल, विनोद पटेल,संजय सिंह तोमर, अतुल प्रकाश, जानू, मुलायम, कुशल ,लाल साहब ,शैलेन्द्र सिंह एवं सपाई मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।