नदबई, 20 जनवरी।क्षेत्र के गांव करीली में सोमवार को कलश यात्रा से संगीतमय भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। इससे पहले व्यास स्वामी ज्ञानेश्वर महाराज व मन्दिर महंत श्रीश्री 108 नरसिंह दास महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारम्भ किया। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं भक्ति धुन पर थिरकती व श्रद्वालू जयघोष करते हुए शामिल हुए। गांव में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। बाद में मौनीबाबा आश्रम पर व्यास स्वामी ज्ञानेश्वर महाराज ने संगीतमय भागवत कथा का शुभारम्भ करते हुए कलयुग में पापों से मुक्ति के लिए भागवत कथा सुनने व जरुरतमंद लोगों की सेवा करने का आहृवान किया। इस दौरान जगमोहन गुर्जर, गिरधर पहलवान, पूर्व जिला परिषद सदस्य पुष्पेन्द्र गुर्जर, चन्द्रभान पीटीआई, रामप्रसाद ठेकेदार, गवन गुर्जर, लखन गुजर्र, वार्ड पंच रामभरोसी गुर्जर आदि मौजूद रहे।