कलश यात्रा से हुआ संगीतमय भागवत कथा का शुभारम्भ

Support us By Sharing

नदबई, 9 नवम्बर।नदबई कस्बे की गायत्री कॉलोनी में कलश यात्रा से संगीतमय भागवत का शुभारम्भ हुआ। जिसमें कथावाचक व्यास आचार्य प्रवीण कृष्ण कौशिक ने कलयुग में पापों से मुक्ति के लिए भागवत कथा को जरुरी बताते हुए भागवत कथा सुनने व आपसी द्वेष भावना को दूर करने का आहृवान किया। इससे पहले कथा वाचक ने विधिवत पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारम्भ किया। जिसमें महिलाएं भक्तिधुन पर थिरकती व श्रद्वालू जयघोष करते हुए शामिल हुए। बैण्ड-बाजे के बीच कलश यात्रा गायत्री कॉलोनी से शुरु हुई। जो कि, कुम्हेर तिराहा, सिंधी कॉलोनी व रेलवे फाटक होते हुए कथास्थल पर पहुंची। जहां विधिवत पूजा अर्चना कर श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान बालकृष्ण गुप्ता, अशोक मित्तल, ललित मंगल, जीतेन्द्र मित्तल, मंत्री मुकेश अग्रवाल मौजूद रहे।


Support us By Sharing