1100 कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगी 14 से 22 जनवरी तक संगीतमय श्रीराम कथा


शनिवार सुबह 11 बजे ललिता देवी मंदिर से कथा पंडाल तक आयोजित होंगी कलश यात्रा

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतू भव्य श्री रामलला महोत्सव के तहत् संगीतमय श्री राम कथा एवं लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन श्री सियाराम परिवार के तत्वाधान में मकरसंक्रांति 14 जनवरी 2024 सें 22 जनवरी 2024 तक सायं 4 बजें सें 8 तक श्रीं राम कथा प्रवक्ता आचार्य अभिषेक कृष्णम् हरिकिंकर के मुखारविंदो से प्रणामी मंदिर के पास मीरापुर प्रयागराज में आयोजित होगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 13 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे 1100 श्री राम कलश यात्रा श्री ललिता देवी मंदिर सें कथा पंडाल तक सैकड़ों नर-नारी भक्तों के साथ श्री प्रयागराज धाम सेवा ट्रस्ट वृंदावन आदि के सौजन्य से निकाली जाएंगी। जिसके आयोजक सियाराम एकेडमी वेन्दौ ,श्री राधाकृष्ण इंटरप्राइजेज प्रयागराज आदि हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now