सवाई माधोपुर|शहर स्थित महाबली हनुमान जी परिसर गलता रोड में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन वृंदावन से पधारे पंडित कुलदीप जी मुदगल के मुखारविंद से किया जा रहा है , भागवत के मुख्य जजमान मोहनलाल जी जागा द्वारा किया जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन समुद्र मंथन, मंथन से प्राप्त नवरत्नों के बारे में, माता लक्ष्मी विवाह,वामन अवतार, सूर्यवंश के राजा अमरीश की कथा , भगवान राम की जन्म कथा का वर्णन, अयोध्या में राम जन्मोत्सव एवं बधाइयां भजन प्रस्तुत किया जिसमें सभी भक्तों ने नृत्य किया एवं एक दूसरों को बधाइयां दी। महाबली हनुमान जी परिसर से जुड़े राजेश गोयल, हरि वैधजी ने बताया कि कथा वाचक द्वारा श्रीमद् भागवत के अंतर्गत चंद्रवंश के बारे में विस्तार से वर्णन करते हुए भगवान श्री कृष्ण के जन्म का वर्णन का व्याख्यान किया । रात्रिकाल 12:00 बजे भगवान कृष्ण का जन्म एवं उनका वासुदेव द्वारा अपने मित्र नंद बाबा के यहां पहुंचने का वर्णन ,श्रद्धालुओं द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया कथा का विश्राम श्रीमद् भागवत की आरती कर प्रसाद वितरण कर किया गया है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।