संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन ब्राह्मण मोहल्ला पादरा गांव में


कुशलगढ़| भजले हरि को एक दिन तो है जाना, प्रति शनिवार को आयोजित होने वाला मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाडा का 727 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन ब्राह्मण मोहल्ला पादरा गांव में हुआ । यजमान अजय ठाकोर ने रामजी व हनुमानजी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना करने के बाद जितेन्द्र सुथार ने गणपति पूजन व जितेन्द्र भट्ट ने सरस्वती वंदना करने के तत्पश्चात राष्ट्र देवो भवः की भावना को सर्वोपरि मानते हुए सभी उपस्थित श्रद्धालुओ ने राष्ट्रगान करने के पश्चात सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान बालमुकुंद भट्ट व नरेश भट्ट शिवलहरी द्वारा की गईं। जितेन्द्र भट्ट ने यजमान परिवार को मंडल की ओर से माल्यार्पण व उपरना पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने भजले हरि को एक दिन तो है जाना ……..चेतन गोगरोत ने भोला भांग धतूरा बाबा तन पर भस्मी रमावे…… जुगलकिशोर ने धन दौलत मॉल खजाना जिस पर हुआ तू इतना दीवाना….. नरेन्द्र सोमपुरा ने मेरा नाथ तू है मेरे साथ तू है ……….नकुल गोगरोत ने क्यों करते हो तेरा मेरा अंत समय तो संग कुछ ना जाएगा……… प्रीतम पंचाल ने भक्त खडे तेरे द्वार दर्शन पाने के लिए…… सुरेश चंद्र भट्ट ने भक्त खडे तेरे द्वार दर्शन पाने के लिए……. सहित कई मधुर भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। ढोलक पर विनायक पंचाल ने संगत दी। वाद्ययन्त्रों पर रुद्र नीरज, उत्तम पंचाल,जगदीश सुथार,रमेश जोशी ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ धार्मिक पंचाल द्वारा करने के पश्चात आरती यजमान परिवार द्वारा उतारी गई। नरेश त्रिवेदी ने मंडल का आभार मानते हुए कहा कि आज के इस व्यस्ततम जीवन में मंडल कें द्वारा गांव गांव जा कर धर्म के मार्ग से जोड़ने के लिए सराहना की। जितेन्द्र सुथार ने चैत्रप्रतिपदा पर नव वर्ष के स्वागत हेतु अपने अपने घरों में पांच दीपक लगाकर मनाने की अपील की। इस अवसर पर देवेंद्र ठाकोर,शशांक जोशी,वासुदेव पाटीदार, जय उपाध्याय.दीक्षांत जोशी,रमेश ठाकोर,हितेश ठाकोर,संजय ठाकोर,दिलीप उपाध्याय, भरत पंड्या, देवीलाल पाटीदार,भरतलाल सेवक सहित आसपास क्षेत्र के कई धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now