शाहपुरा-पेसवानी। शाहपुरा की बेटी मुस्कान कौर फिजियोथेरेपिस्ट बन गयी है। जयपुर में संपन्न दीक्षांत समारोह में उसे डिग्री प्रदान की गई।
मुस्कान शाहपुरा के गुरविन्दर सिंह-सिम्मी रणजीत कौर की बेटी है। मुस्कान के दीक्षांत समारोह में बेचलर आॅफ बेचलर की डिग्री प्रदान की गई। मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय शाहपुरा के पीएमओ डा. अशोक जैन तथा अपने मम्मी पापा को दिया है। मुस्कान ने बताया कि उसके दादा उसे डाक्टर बनाना चाहते थे।