भीलवाड़ा। मुस्कान फाउण्डेशन द्वारा शुक्रवार को कडकडाती ठंड से बचाव हेतु रा.उ.प्रा.वि. कंवलियास में 48 एवं रा.उ.प्रा.वि. बनका खेडा में 147 स्वेटर वितरित किये। संस्था के अध्यक्ष जय गुरनानी ने जानकारी देकर बताया कि ’विद्या परम बलम सेवा के तहत दिन प्रतिदिन बढती सर्दी को देखते हुए सरकारी स्कूलों के जरूरत मंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये। छात्र-छात्राओं ने मौके पर ही स्वेटर पहनकर प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर दीपक केसवानी, दीपक मेहता, मोहित संगतानी, हिमाशु, अमीत वर्मा सहित मुस्कान फाउण्डेशन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षको एवम् ग्रामीणो ने मुस्कान फाउण्डेशन टीम का अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया