मुस्कान फाउंडेशन ने आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में स्थापित वाटर कूलर जल सेवा का किया श्रीगणेश


मुस्कान फाउंडेशन हमेशा से ही समाज के हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहा है : दीपक केसवानी

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मुस्कान फाउंडेशन ने अपनी स्थापना के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समाज सेवा के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए शास्त्री नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में जल सेवा का शुभारंभ किया। यह पहल स्वर्गीय श्रीमती शांतादेवी दीपचंद सिंघवी की पुण्य स्मृति को समर्पित है और स्वामी हंसराम जी के सहयोग से साकार हुई है। संस्था के दीपक केसवानी ने बताया कि मुस्कान फाउंडेशन हमेशा से ही समाज के हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहा है। इसी भावना के तहत विद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए शुद्ध एवं ठण्डा पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाटर कूलर स्थापित किया गया है। उन्होंने स्वर्गीय श्रीमती शांतादेवी दीपचंद सिंघवी के परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनकी प्रेरणा और सहयोग से यह कार्य संभव हो सका। संस्था के कन्हैयालाल जगत्यानी ने बताया कि यह जल सेवा मुस्कान फाउंडेशन के ’’प्रयत्नों से परिवर्तन’’ अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके तहत संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को इस नेक कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प दोहराया। आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य ने मुस्कान फाउंडेशन के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि यह वाटर कूलर विद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। उन्होंने संस्था के सदस्यों और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी उनके साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और मुस्कान फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया। मुस्कान फाउंडेशन का यह कदम निश्चित रूप से विद्यालय के समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करेगा और दूसरों को भी समाज सेवा के लिए प्रेरित करेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now