ईद उल फितर पर्व देता भाईचारा व प्रेम का सन्देश-ईशव खान
हलैना, मुस्लिम समुदाय की ओर से कस्वा हलैना के अतिराम सागर किनारे स्थित जामा मस्जिद पर पुलिस सुरक्षा एवं समुदाय के गणमान्य लोगों के सानिध्य में मौलवी मोहम्मद रूकमुद्दीन तथा गांव झालाटाला की मस्जिद पर मौलवी इस्लामुद्दीन ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई और गरीब,बेसहारा व जरूरतमन्द लोगों की मदद कर विश्वशान्ति और परिवार कल्याण की दुआएं की। साथ ही देशभक्ति,भाईचारा व शिक्षा की भावना जागरूक करने का निर्णय लिया। नमाज अदा के बाद एक-दूसरे गले मिल कर ईद की मुबारक दी और घर-घर में पकवान बनाए गए। डीपीएम उमावि हलैना-सरसैना के प्रधानाचार्य ईशव खान ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के द्वारा रमजान के पवित्र माह के दौरान उपवास के बाद ईद उल फितर का पर्व खुशी के साथ मनाया जाता है,ये पर्व प्रेम और भाईचारे का सन्देश देता है। साथ ही सद्भाव बढाने वाला ये पर्व हमे क्षमा एवं दान करने की शिक्षा भी देता है। उन्होने कहा कि ईद पर गरीब,बेसहारा व जरूरतमन्द लोगों की मदद करे,जिससे ऐसे लोगों के साथ खुशियां बांट सके और अल्लाह के बताए मार्ग को अपनाए। मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ नागरिक बिन्दु खान,पप्पू रंगरेज,बसीर खां, कमरूद्दीन,याकूव खां,कन्जे खां,आसंू खां आदि ने नमाज अदा करने वाले समुदाय के लोग एवं अन्य धर्म के गणमान्य लोगों का स्वागत किया। साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन व अन्य धर्म के लोगों के सहयोग की सराहना की। कस्वे की जामा मस्जिद पर कस्वा हलैना,अरोदा,रहीमगढ,भूतौली,सरसैना आदि गांवो सहित जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 मार्ग से गुजरने वालें मुस्लिम समुदाय के यात्री,वाहन चालक व अन्य राहगीरों ने नमाज अदा की। हलैना के थाना प्रभारी बृजेश शर्मा ने बताया कि कस्वा हलैना की जामा मस्जिद पर मौलवी मोहम्मद रूकमुद्दीन ने तथा गांव झालाटाला की मस्जिद पर मौलवी इस्लामुद्दीन ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई।