मुस्लिम शख्स ने योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार, कहा- ‘मैं सनातन धर्म अपनाना चाहता हूं


मुस्लिम शख्स ने योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार, कहा- ‘मैं सनातन धर्म अपनाना चाहता हूं

कानपुर। आज पूरे देश में सनातन धर्म का लेकर आवाजें बुलंद है। कई जगहों पर तो मुस्लिम लोग खुद सनातन धर्म को अपना रहे है।वहीं जिन लोगों ने हिंदू से इस्लाम धर्म अपनाया था वह खुद वापस सनातन धर्म की ओर लौट रहे है। इतना ही नहीं कहीं पर तो धर्मांतरण जैसे मामले में सामने आ रहे है। प्रतिदिन सनातन धर्म को लेकर कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है।
वहीं यूपी से भी एक सनातन धर्म से जुड़ी एक अनोखा वाक्या सामने आया है। जहां मुस्लिम शख्स यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रहा है। मुस्लिम युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खुद के सनातन धर्म अपनाने की गुहार लगाई है। जुनैद का कहना है कि योगी जी मुझे सनातन धर्म में शामिल करा दीजिए। इन पापियों से मुझे बचा लीजिए। दरअसल जुनैद अपने घर में भगवान की प्रतिमाएं रखकर पूजापाठ करते हैं। इसके साथ ही भगवा वस्त्र पहनकर मंदिर जाते हैं।
दरअसल, बाबूपुरवा कोतवाली क्षेत्र स्थित खटिकाना में रहने वाली रानी बेगम अपने इकलौते बेटे जुनैद के साथ रहती हैं। रानी बेगम ने बताया कि जुनैद जब छोटा था, तो उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी। रानी बेगम जुनैद को लेकर शोभन सरकार दर्शन के लिए जाने लगी थीं। शोभन सरकार जाने और वहां के दर्शन मात्र से जुनैद के आखों की रोशनी लौट आई थीं। इसके बाद रानी बेगम और जुनैद का सनातन धर्म के प्रति आस्था बढ़ गई। जुनैद घर में भगवान की मूर्तियां रखकर पूजापाठ करने लगा। इसके साथ ही भगवा वस्त्र धारण कर मंदिर में माथा टेकने लगे।
पत्नी ने किया सनातन धर्म का विरोध
रानी बेगम ने बताया कि फतेहपुर के बिंदकी में रहने वाली अफरोज से 03 मार्च 2019 को निकाह हुआ था। अफरोज जब निकाह के बाद ससुराल आई, तो उसने पूजापाठ का विरोध करना शुरू कर दिया। सनातन धर्म के प्रति आपत्तिजनक बाते कहने लगी। जिसकी वजह से आए दिन विवाद होने लगे जुनैद ने सनातन धर्म के प्रति आस्था कम नहीं हुई। जुनैद की पत्नी अफरोज यह बात अपने मायके में बताई। जिसपर अफरोज की मां मुस्तकीमा, पिता मुइन अहमद, भाई मुसीर खान और मोहसिन विरोध में उतर आए।
पुलिस तक पहुंचा पूरा मामला.
जुनैद ने बीते 08 जून 2023 को बाबूपुरवा कोतवाली में तहरीर दी थी। बाबू पुरवा पुलिस ने जुनैद की तहरीर पर आईपीसी की धारा 298, 504, 506 में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, डीसीपी शिवाजी शुक्ला का कहना है कि ऐसा मामला सामने आया है। इसकी जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें :  Prayagraj :अव्यवस्थाओं के चलते आए दिन गोवंशों की मौत होने के बाद भी गंभीर नहीं हो रहे हैं अधिकारी

R. D. Diwedi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now