गणेश मेले के अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने की श्रद्धालुओं की जलपान से सेवा
वतन फाउंडेशन के मुस्लिम सदस्यों ने लगाया मेडिकल कैंप
सवाई माधोपुर 18 सितम्बर। वतन फाउंडेशन हमारा पैगाम भाईचारे के नाम के मुस्लिम सदस्यों की ओर से सवाई माधोपुर जंक्शन स्थित सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों को मीठा शर्बत, शीतल जल एवं चाय की सेवा आरम्भ की। फाउंडेशन के मुस्लिम सदस्यों द्वारा मेडिकल कैंप भी लगाया गया।
फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने बताया कि गणेश मेले के अवसर पर तमाम आने जाने वाले यात्रियों को मीठा शरबत, शीतल पेय जल एवं चाय नाश्ता की भी सेवा की गई। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से लगाए गए मेडिकल कैंप में डॉ. मुमताज अहमद एवं उनकी टीम द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं। संगठन के हुसैन आर्मी ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से समय-समय पर चलाए जाने वाले सेवा कार्यों के अंतर्गत गणेश मेले पर भी श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के लिए ये व्यवस्था की गई है। फाउंडेशन के मुस्लिम सदस्यों की ओर से यह सेवा रेलवे स्टेशन स्थित सर्कुलेटिंग एरिया में की गई।
फाउंडेशन के संरक्षक रामलाल बैरवा ने बताया कि पूर्व में विभिन्न अवसरों पर भी टीम के सदस्यों की ओर से ऐसी ही सेवा का आयोजन किया जाता रहा है। इस अवसर पर फाउंडेशन सदस्य उपसभापति अली मोहम्मद, इरशाद खान, आसिफ रजा, शादाब अली, विमल पांडे, कैलाश सिसोदिया, संजय, मोहम्मद इस्लाम सहित कई लोग मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।