सरकार से बिल वापसी की मांग
सवाई माधोपुर 22 मई। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर तहफ्फुज-ए-औक़ाफ़ जॉइन्ट एक्शन कमेटी द्वारा गुरुवार को अम्बेडकर सर्किल, बजरिया, सवाई माधोपुर में वक्फ संपत्तियों की हिफाजत और वक्फ संशोधन कानून के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
इस धरने में हजारों की संख्या में लोग तेज धूप में भी शामिल हुए। सभी ने हाथों में तख्तियां लेकर वक्फ संशोधन बिल, जिसे उम्मीद नाम दिया गया है, को मुस्लिम विरोधी बताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यह कानून न केवल मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला है, बल्कि संविधान की मूल भावना के भी खिलाफ है।
शहर काजी निसार उल्लाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संसद में पारित यह वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम समुदाय की धार्मिक संपत्तियों को असुरक्षित करने वाला है। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मार्गदर्शन में देशभर में इस संशोधन के विरुद्ध व्यापक जन आंदोलन चलाया जा रहा है और मुस्लिम समाज इस कानून में किसी भी प्रकार का बदलाव स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद में वक्फ संशोधन बिल पास कर मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
इस मौके पर काजी इरफान, हाफिज अबरार, मौलवी नोमान, मौलवी जमील, डॉ. मुमताज अहमद, जफर अहमद अमीन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर एडवोकेट, अनिल गुणसरिया सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर संजय शर्मा को भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपते हुए वक्फ संशोधन बिल को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।