तेली घाणी विकास बोर्ड का गठन करवाने पर विधायक रामकेश मीना का मुस्लिम तेली समाज ने किया स्वागत सम्मान
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 1 सितम्बर 2023। राजस्थान तेली घाणी विकास बोर्ड का गठन करवाने पर गंगापुर सिटी के मुस्लिम तेली समाज द्वारा सेड रोड़ पर स्थित एक मैरिज गार्डन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करने एवं विधायक रामकेश मीना के स्वागत सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वागत सम्मान कार्यक्रम में विधायक रामकेश मीना मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहां तेली समाज द्वारा विधायक रामकेश मीना को घोड़ी पर बिठाकर, शानदार आतिशबाजी कर बैण्डबाजों के साथ ‘‘रामकेश मीना जिन्दाबाद’’ ‘‘अशोक गहलोत जिन्दाबाद’’ आदि नारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया।
कार्यक्रम में विधायक रामकेश मीना का मुस्लिम तेली समाज द्वारा 51 किलो फूलों की माला एवं 101 मीटर का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया साथ ही मुस्लिम तेली समाज द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का भी कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया।
विधायक मीना ने तेली समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि गंगापुर सिटी में तेली समाज बड़ी तादाद में निवास करता है और तेली समाज बहुत ही ईमानदार, मेहनती समाज है। तेली समाज की लम्बे समय से मांग रही है कि तेली घासी विकास बोर्ड बनें और तेली समाज प्रगति करे। तेली समाज के लोगों द्वारा जागरूक एवं एकजुट होकर तेली घाणी विकास बोर्ड बनवाने के प्रयास किये हैं जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने गम्भीरता से लेकर तेली समाज की भावनाओं का समाज की भावनाओं को सम्मान किया और मुस्लिम तेली समाज के हित मंे तेली घाणी विकास बोर्ड के गठन किया है उसके लिए मुस्लिम तेली समाज की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं। तेली घाणी विकास बोर्ड के गठन से तेली समाज बहुत ही उत्साहित और उमंग से भरा हुआ है। इस बोर्ड के गठन से मुस्लिम तेली समाज का उत्थान व विकास होगा, शैक्षणिक स्तर सुधरेगा, समाज की मुख्य धारा में जुड़ेगा एवं राज्य की प्रगति में इस समाज का योगदान बढेगा।
इस अवसर पर अब्दुल सलाम, सल्ले खां, हाजी मुश्ताक, शाकिर हुसैन, कयूम अली, सन्तोषी खान, मुन्शी उदेई, बाबू नेता बागौर वाले, जाकिर फ्रूट वाले, रसूल सदर, डॉ. जुम्मा खान, लल्लू सदर, गफूर कबाड़ी, गुलाबद्दीन, डॉ. इकबाल, हासिम वजीरपुर, नवीन खान, शौकत अली, मुबारिक अली, महबूब अली, आकिब खान पार्षद, इस्माईल खान पार्षद आजाद पार्षद आदि मुस्लिम तेली समाज के युवा साथी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…
फुलवाड़ा में आयोजित कन्हैया दंगल कार्यक्रम में विधायक ने की शिरकत
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के मैदान मंे आयोजित किये गये कन्हैया दंगल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
आम जनता फुलवाड़ा के पंच-पटेल एवं युवा साथियों ने विधायक रामकेश मीना का फूल माला एवं आतिशबाजी कर एवं साफा बांधकर स्वागत किया जिसमें हजारों की तादाद में श्रोतागण उपस्थित थे। आसपास की ग्राम पंचायतों के दर्जनों गांवों के पंच-पटेल, युवा साथी, माता-बहनों ने लोक गीतों का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में ग्राम खण्डीप, महस्वा, चकेरी व झाड़ौदा की कन्हैया पार्टियों ने लोकगीतों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विधायक मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कन्हैया दंगल एवं लोकगीतों के माध्यम से धार्मिक पुराणों एवं कथाओं का अपनी भाषा में व्याख्यान होता है। इन कार्यक्रमों से आपस में भाईचारा व मेलजोल बढ़ता है। ग्रामीण क्षेत्र की संस्कृतियां इन कार्यक्रमों के माध्यम से जीवित रहती हैं। मैं इस कन्हैया दंगल के मेड़ियाओं से अनुरोध करता हूं कि आप इन कथाओं के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूकता लायें। विधायक मीना ने समस्त श्रोतागणों एवं आम जनता से अपील की, कि गंगापुर सिटी को जिला बनाने के बाद पहली बार दिनांक 2 सितम्बर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजीव गांधी ओलम्पिक शहरी व ग्रामीणों का उद्घाटन करने गंगापुर सिटी पधार रहे हैं। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि गंगापुर सिटी को जिले की सौगात देने एवं क्षेत्र को अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात देने पर मुख्यमंत्री जी का भव्य तरीके से स्वागत सम्मान करने का हमें मौका मिला है इसके लिए आप सब भारी तादाद में दिनांक 2 सितम्बर 2023 को दोपहर 3.00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी मंे पधारें। विधायक मीना ने स्वयं की ओर से कन्हैया दंगल पार्टी के मेड़ियाओं को ईनाम स्वरूप 5000-5000 हजार रूपये की राशि भेंट की।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।