क्षेत्र की समस्यायों का समाधान कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता – शैलेष सिंह


डीग 29 सितंबर|रविवार को डीग जिलें के गांव बहताना में चामण मैया के मंदिर पर डीग- कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह का ग्रामीणों ने चांदी का मुकुट व साफा एवं पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक सिंह को गांव की समस्यायों से अवगत कराया।
इस मौके पर विधायक डॉ शैलेष सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए समस्याओं का समाधान करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कोई भी कमी नहीं आने दूंगा।और आपके लिए मेरे 24 घन्टें दरवाजे हमेशा के लिए खुले हुए हैं।और क्षेत्र की समस्यायों का समाधान कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
इस मौके पर नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तारा चंद सिनसिनवार, गोपी पहलवान,विक्रम सिंह,दाऊ दयाल नसवारिया,गौरव सौनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  जैन मुनि की हत्या के विरोध में 20 को शाहपुरा बंद रहेगा, जुलूस निकाल ज्ञापन देगें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now