डीग 13 मई |मेरी सहेली फाउंडेशन डीग द्वारा मंगलवार मदर्स डे के अवसर पर करीब 50 गरीब महिलाओं को साड़ी भेंट कर मदर्स-डे मनाया।और उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष प्रीति नीरज गर्ग, सचिव सरिता गोयल, सदस्य राजरानी गर्ग, पुष्पा उपाध्याय, अंजू गोयल, बिंदु खंडेलवाल, डोली, कीर्ति सौंखिया, भावना गंधी, संध्या पारीक, गौरव जैन,राकेश सेठी,अमित बजाज, सौरभ जैन मौजूद थे।