माय भारत वॉलिंटियर्स द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई


गंगापुर सिटी, 14 अप्रैल। पंकज शर्मा। नेहरू युवा केंद्र संगठन/माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आज ब्लॉक गंगापुर सिटी के माय भारत वॉलिंटियर्स द्वारा रेलवे स्टेशन गंगापुर सिटी स्थित बजरिया परिसर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई। युवाओं एवं अतिथियों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कई युवा शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने न केवल दुनिया के सबसे लोकतंत्र को संविधान दिया बल्कि उसमें समाज के गरीब व निसहाय तबके के लिए भी अपनी आवाज को बुलंद करने और उनको भी शान के साथ दूसरों के समान जीने के अधिकारो का भी प्रावधान किया। महिला वर्ग के लिए भी बराबरी के अधिकारो में नौकरी करने का अधिकार व ऐसे अन्य अधिकारो का भी संविधान में प्रवधान किया। वे कोई साधारण शख्शियत नहीं बल्कि एक विचारधारा थे, उन्होंने हमें अज्ञानता, असमानता और अन्याय के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने हमेशा समानता और समरसता का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने आह्वान किया कि आज युवा वर्ग को उनके आदर्श व विचारों को अपनाकर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने नेहरू युवा केंद्र संगठन/माई भारत, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार की इस कार्यक्रम को आयोजित करने पर बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की और युवा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया स्वयंसेवक ने कहा एक कि ऐसा भारत हो जहां न कोई भेद भाव हो और न ही कोई दमन, यदि हम विकसित भारत चाहते हैं तो युवा वर्ग का हर तरह से सजग होना अनिवार्य है। और क्योंकि ज्ञान ही व्यक्ति के जीवन का आधार है। इसीलिए बाबा साहेब का अनुसरण युवा वर्ग के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर सभी युवा संकल्प लें कि वे सभी अपने कर्तव्यों को निभाकर ही अपने अधिकारो की बात करेंगे और समाज में भाईचारे और सोहार्द पूर्ण माहौल बनाने में अपनी भूमिका निभायेंगे और एक ऐसे समाज का निर्माण करेंगे जहां हर व्यक्ति को न्याय व सम्मान मिले। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक खेमराज गुप्ता, रिजुल गर्ग, माय भारत वालिंटियर, सारांश जैन, छत्रपति शिवाजी युवा मंडल के युवा राहुल जागा, नितेश महावर, संतोष सैनी युवाओं ने भी भाग लिया एवं कई युवा मौजूद रहे |

यह भी पढ़ें :  सूरजकुंड के अस्तित्व पर संकट कचरे प्लास्टिक में हुआ तब्दील सफाई और मरम्मत का काम बंद पड़ा है
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now