नचिकेता आध्यात्मिक केन्द्र बांसवाड़ा की नगर की मासिक बैठक माहि सरोवर नगर केंद्र


कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी।  नचिकेता आध्यात्मिक केन्द्र बांसवाड़ा की नगर की मासिक बैठक माहि सरोवर नगर केंद्र पर रेखा त्रिवेदी के घर की गयी। जिसमें आगामी श्रावण मास में शिव भजन किये जाएंगे हर गली मौहल्ले में ये निर्णय लिया गया बैठक में रीता नैमा दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका श्रीमती साक्षी दक मुस्कान जयसिंघानी रेणुका जोशी कौशल्या खत्रीनिर्मला गृहस्थी अनिता भावसार नैना जैन कुसुम जोशी प्रभा पण्ड्या ज्योति पटियात शीतल भंडारी हीना खत्री मीनाक्षी कुमावत महालक्ष्मी पटियात वंदना आदि ने भाग लिया ये नचिकेता आध्यात्मिक केन्द्र जयपुर से संचालित है जो पूरे राजस्थान में 500 केंद्र चल रहे हैं ये जानकारी नचिकेता आध्यात्मिक केन्द्र की नगर प्रमुख कल्पना जोशी ने दी


यह भी पढ़ें :  भवन निर्माण सामग्री से भरे ओवरलोड ट्रक को किया जब्त
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now