Nadbai : राम कथा से पहले निकली कलश यात्रा नदबई बनी आयोध्या, दिखा अद्भुत नजारा; जय श्रीराम के उद्घोष के साथ नदबई की जनता ने बिछाए पलक पावडे


राम कथा से पहले निकली कलश यात्रा नदबई बनी आयोध्या, दिखा अद्भुत नजारा

जय श्रीराम के उद्घोष के साथ नदबई की जनता ने बिछाए पलक पावडे

कलश यात्रा पर समाजसेवी दौलत सिंह फौजदार के द्वारा की गई पुष्प वर्षा

राष्ट्रीय संत रामभद्राचार्य के द्वारा 9 दिवसीय कथा का किया जाएगा वाचन

नदबई-कस्बे के सुभद्रा सेवा कुंज प्रांगण आदर्श टैगोर शिक्षा समिति में आज गुरुवार से आयोजित होने वाली तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामानन्दाचार्य, पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी की श्री राम कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा के साथ हुआ। भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ यज्ञ सम्राट श्री बालक योगेश्वर दास जी महाराज ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान दूर-दराज से आए संत भी शोभायात्रा में शामिल हुए। भव्य कलश यात्रा में 1111 महिलाओं ने एक ही रंग की साड़ी में सिर पर कलश लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया। भव्य कलश यात्रा स्टेशन रोड समीप कटरा स्कूल से शुरू हुई। जो कि सिंधी तिराया, कुम्हेर तिराया, नगर तिराया, गौरव पथ रोड होते हुए सुभद्रा सेवा कुंज प्रांगण आदर्श टैगोर शिक्षा समिति कथा स्थल पहुंची। भव्य कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। भव्य कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा का भाजपा युवा नेता एवं समाजसेवी दौलत सिंह ने व शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। सर्व समाज की ओर से शहर में जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पानी और शरबत की व्यवस्था की गई।कस्बे में श्रीराम कथा पहुंचने के लिए जगह-जगह पर लाउडस्पीकर लगाए गए है। वहीं भव्य कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा को लेकर मुख्य मार्गों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है।

यह भी पढ़ें :  कुशलगढ के मगरी माता मंदिर सहित घरों एवं पंडालों में घट स्थापना
कलश यात्रा में शामिल महिलाएं

भव्य कलश यात्रा के दौरान पुलिस की रही चाक-चौबंद व्यवस्था

कलश यात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए अलग अलग चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहे। सीएलजी सदस्यों के साथ-साथ अलग-अलग धार्मिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। भव्य कलश यात्रा मे नगर पालिका चेयरमैन हरवती सिनसिनवार व उपाध्याक्ष पष्पा उपाधाय शामिल रहीं।

आदर्श टैगोर शिक्षा समिति प्रबंधक सतीश शर्मा ने बताया कि तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामानन्दाचार्य, स्वामी श्री रामभद्राचार्य महाराज जी की श्री राम कथा सुभद्रा सेवा कुंज प्रांगण में आज 1 जून से शाम 5:00 बजे से शुरू हुई। जो कि 9 जून तक चलेगी।

मनमोहक झांकी

रामकथा के तहत आज गुरुवार 1 जून को शोभायात्रा एवं कलश यात्रा, 2 जून को राम जन्मोत्सव, 3 जून को राम बाल लीला, 4 जून को विश्वामित्र आगमन, 5 जून को राम जानकी विवाहोत्सव, 6 जून को राम वनवास एवं केवट प्रेम 7 जून को भरत चरित्र, 8 जून को सबरी प्रेम, बालीवध, सुन्दरकाण्ड, 9 जून को रावणवध एवं श्री राम राज्याभिषेक और 10 जून को महायज्ञ एवं प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। राकेश शर्मा, नरेशचंद शर्मा ने बताया कि 4 जून को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गायक निशा गोविंद शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। कस्बे में आयोजित होने वाली श्री राम कथा को लेकर कस्बा वासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें :  Bhilwara : शाहपुरा से योग शिविर के लिए भीलवाड़ा निशुल्क बसे जायेगी
भव्य कलश यात्रा

9 दिनों तक चलेगा धार्मिक कार्यक्रम

आदर्श टैगोर शिक्षा समिति प्रबंधक सतीश शर्मा ने बताया कि तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामानन्दाचार्य, स्वामी श्री रामभद्राचार्य महाराज जी की श्री राम कथा सुभद्रा सेवा कुंज प्रांगण में आज 1 जून से शाम 5:00 बजे से शुरू हुई। जो कि 9 जून तक चलेगी।

रामकथा के तहत आज गुरुवार 1 जून को शोभायात्रा एवं कलश यात्रा, 2 जून को राम जन्मोत्सव, 3 जून को राम बाल लीला, 4 जून को विश्वामित्र आगमन, 5 जून को राम जानकी विवाहोत्सव, 6 जून को राम वनवास एवं केवट प्रेम 7 जून को भरत चरित्र, 8 जून को सबरी प्रेम, बालीवध, सुन्दरकाण्ड, 9 जून को रावणवध एवं श्री राम राज्याभिषेक और 10 जून को महायज्ञ एवं प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। राकेश शर्मा, नरेशचंद शर्मा ने बताया कि 4 जून को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गायक निशा गोविंद शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। कस्बे में आयोजित होने वाली श्री राम कथा को लेकर कस्बा वासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

प्रभुदयाल शर्मा 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now