Nadbai : बाबा नाम केवलम धार्मिक कार्यक्रम शुभारंभ आज


बाबा नाम केवलम धार्मिक कार्यक्रम शुभारंभ आज

– कीर्तन 13 मई और भंडारा 14 मई को

नदबई-श्री आनन्द ग्राम समायोजक समिति और क्षेत्र के लोगों की ओर से गांव डहरा- हंतरा के मध्य स्थित आनन्द ग्राम आश्रम पर 13 मई से दो दिवसीय धार्मिक की शुरूआत होगी। जिस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। इस कार्यक्रम में देश विदेश के लोग सहित क्षेत्र के लोग भाग लेंगे और ये कार्यक्रम तारक ब्रह्मा श्री आनन्द मूर्ति के 102 वे जन्मदिवस के उपलक्ष में आचार्य धर्मप्रेमानन्द अवधूत,आचार्या डॉ हितेषणा अवधूतिका व आचार्य शुद्धचितानंद अवधूत के सानिध्य में आयोजित होगा। आनंद ग्राम आश्रम के सचिव व आचार्या डॉ हितेषणा अवधूतिका ने बताया कि आनंद ग्राम समायोजक और क्षेत्र के लोगों की ओर से जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग गांव डहरा हंतरा के मध्य स्थित आनंद ग्राम आश्रम पर 13 मई से 14 मई तक तारक ब्रह्मा आनंदमूर्ति के 102 वे जन्मदिवस पर 2दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम होगा। 13 मई को बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन, सन्त मिलन, प्रवचन और 14 मई को हवन,महा प्रसादी आदि कार्यक्रम होंगे।

P.D. Sharma


यह भी पढ़ें :  संगीतमय राम कथा: मन से कथा श्रवण से दुखों का नाश होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now