Nadbai : 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार; आरोपी से अवैध हथियार बरामद

Support us By Sharing

25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार; लल्लू शूटर गैंग का सरगना आरोपी से अवैध हथियार बरामद; दो अन्य साथी भी पुलिस ने किए गिरफ्तार

नदबई, 1 जून। भरतपुर जिले में सेवर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से हत्या प्रयास व डकैती के करीब एक दर्जन मामलें में फरार 25 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कार्रवाई दौरान पुलिस ने ईनामी बदमाश के साथ अन्य दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियार भी बरामद किए।
पुलिस सूत्रों की मानें तो लल्लू शूटर गैंग का सरगना हरनगर रुदावल निवासी राजेश उर्फ अनुज उर्फ लल्लू शूटर पुत्र नवल सिंह, रुदावल थाना क्षेत्र के गांव खेरिया मोड़ निवासी मंगल ब्राहृमण पुत्र केदार शर्मा व डीग थाना क्षेत्र के गांव घरवारी निवासी नारायण ठाकुर पुत्र भोजपाल ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों को  अवैध हथियार लेकर कोसी मथुरा होकर राजस्थान आने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने डीएसटी पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी की। नाकाबंदी दौरान बाइक पर तीन अज्ञात युवक को देख पुलिस टीम ने बाइक सवार युवकों को पकडने का प्रयास किया। बाद में सेवर थाना पुलिस अरुण चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस ने हेलक-चितौकरी के बीच आरोपियों को रोक लिया। जांच पडताल दौरान 25 हजार रुपए का ईनामी बदमाश होने व दो 315 बोर देशी कट्टा व सात जिंदा कारतूस बरामद होने पर पुलिस टीम ने अवैध हथियार जब्त कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *