कृषक कल्याण शुल्क समाप्ति सहित कई मांगों को लेकर व्यापारियों का विरोध
नदबई-राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर नदबई कृषि उपज मंडी 23 से 26 फरवरी तक पूरी तरह बंद रहेगी। व्यापार समिति के अध्यक्ष महेश जिंदल ने बताया कि राजस्थान खाद्य पदार्थ ने व्यापार संघ की ओर से कृषक कल्याण शुल्क समाप्त करने, राज्य के बाहर से आयात की जाने वाली कृषि जिन्सो पर मण्डी शुल्क व कृषक कल्याण शुल्क समाप्त करने करने, सरकारी खरीद पर कच्चा आढतिया व्यापारियों को आढत देने सहित कई अन्य मांगों को लेकर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन मांगों को सरकार से मनवाने के लिए राजस्थान की सभी मंडियां 23, 24, 25 और 26 फरवरी को बंद रहेंगी।