इलाके में मचा हड़कंप नगर पालिका की दमकल ने पाया आग पर काबू
नदबई के डहरा रोड स्थित झाड़ू बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार सुबह एक बार फिर आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सोमवार को इसी फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी, जिसके बाद मंगलवार को फिर से झाड़ुओं में अचानक आग भड़क उठी। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद नगर पालिका की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कैसे लगी आग?
दमकल कर्मी कमल चौधरी के अनुसार, मंगलवार सुबह फिर से फैक्ट्री में रखी झाड़ुओं में आग लग गई। यह आशंका जताई जा रही है कि, सोमवार की आग से बची कोई चिंगारी सुलगती रही होगी, जो मंगलवार सुबह तेज हवा के कारण भड़क उठी। गनीमत यह रही कि आग समय रहते ही बुझा दी गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
दमकल ने आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही नदबई नगर पालिका की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि, अगर दमकल समय पर नहीं पहुंचती, तो आग फिर से विकराल रूप ले सकती थी।