घायल पिता और बेटी को पहुँचवाया अस्पताल
बाइक से लौट रहे थे गांव, डहरामोड़ के समीप हुआ हादसा
नदबई| डहरा सड़क मार्ग पर डहरा मोड़ के पास बाइक स्लिप होने से बाइक सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में घायल हुए पिता पुत्री को 108 एंबुलेंस की सहायता से नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा, तब हुआ जब बाइक सवार पिता पुत्री गांव जा रहे थे।
108 एंबुलेंस ईएमटी रवि कुमार ने बताया कि, गांव परसवारा निवासी गोपाल (38) अपनी 10 वर्षीय बेटी मुस्कान को बाइक पर लेकर गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह नदबई-डहरा सड़क पर डहरा मोड़ के पास पहुंचे, बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। घटना में पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
विधायक ने की तत्परता से मदद
उसी समय नदबई विधायक जगत सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भरतपुर जा रहे थे। उन्होंने सड़क पर घायल पड़े पिता-पुत्री को देखा और तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस कर्मी हरिकिशन ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्परता दिखाते हुए घायलों को राजकीय जिला अस्पताल नदबई पहुंचाया।