नदबई विधायक ने किया क्षेत्र का दौरा


निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण तय समय पर काम पूरा पूरा करने के दिए निर्देश

नदबई|विधायक जगत सिंह ने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुम्हेर रोड स्थित निजी रिसॉर्ट के पास बस स्टैंड निर्माण कार्य और गौरव पथ रोड स्थित कुमरगढ़ा पोखर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बस स्टैंड निर्माण कार्य का अवलोकन
कुम्हेर रोड पर बनाए जा रहे बस स्टैंड का निरीक्षण करते हुए विधायक जगत सिंह ने संबंधित अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और इसे निर्धारित समय में पूरा किया जाए, ताकि आमजन को जल्द से जल्द बेहतर परिवहन सुविधाएं मिल सकें।

गौरव पथ पर स्थित कुमरगढ़ा पोखर का निरीक्षण
इसके बाद विधायक ने गौरव पथ रोड पर स्थित कुमरगढ़ा पोखर का निरीक्षण किया। उन्होंने पोखर के सौंदर्यीकरण और जलभराव को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि पोखर के जीर्णोद्धार कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और इसे जल्द पूरा किया जाए, ताकि यह क्षेत्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके।

यह भी पढ़ें :  उस्मान उर्फ आशु के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समाज ने गंगापुर जिला जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन

विकास के लिए धन की कमी नहीं होगी – विधायक जगत सिंह
निरीक्षण के दौरान विधायक जगत सिंह ने कहा कि नदबई विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से हर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now