नदबई-थाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ऐंचेरा गांव के निवासी ओमप्रकाश उर्फ नहन्या (36) पुत्र चन्दनसिंह जाट को गिरफ्तार किया है।
थाना नदबई के हेड कांस्टेबल भीमसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 21 अप्रैल 2025 को ऐंचेरा गांव निवासी शेरसिंह पुत्र रूपसिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में शेरसिंह ने आरोप लगाया था कि, वह दुकान पर सामान लेने गया था तभी, गांव के ही ओमप्रकाश उर्फ नहन्या और चंदन लाठी डंडों से लैस होकर जान से खत्म करने के उददेश्य से लाये और उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ओमप्रकाश उर्फ नहन्या को गिरफ्तार कर लिया।