हीटवेव के चलते मरीजो को पानी दवाई का स्टॉक रखने के दीए निर्देश
नदबई|जिला कलेक्टर के निर्देशन में तहसीलदार दीपा यादव ने शनिवार को गांव न्यौठा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में मौजूद चिकित्सकीय सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति, स्वच्छता व्यवस्था एवं रोगियों की देखभाल की स्थिति का गहन अवलोकन किया।
तहसीलदार दीपा यादव ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इस समय सामान्य बीमारियों से लेकर डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिक सजगता की आवश्यकता है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी मरीज को इलाज में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के इलाज में संवेदनशीलता बरती जाए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने दवा भंडार की जांच की और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मियों में ORS घोल, डायरिया की दवाएं आदि पूरी तरह कार्यशील और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहनी चाहिए।