गंगापुर सिटी|आज सर्वश्रेष्ठ फाउन्डेशन के द्वारा नईम अल्ताफ का आईसीएआई मैं चयन होने पर अभिनंदन किया गया सीए नईम अल्ताफ का भारतीय सनद लेखाकार संस्थान( आईसीएआई ) द्वारा मंगलवार को जारी सेंट्रल इंडिया रीजनल काउनसिल की मेंबर इन इंडस्ट्री बिजनेस कमेटी में चयन होने पर आज सर्वश्रष्ठ लाइब्रेरी ईदगाह मोड़ गंगापुर सिटी में स्वागत कार्यक्रम किया गया इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ फाउन्डेशन अध्यक्ष पी.एल. मरमट, सीताराम गुर्जर, रवींद्र, दिलखुश,लाला सैनी, विमलेश सहित सभी छात्रा व छात्रा मौजूद रहे

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।