नगर माहेश्वरी युवा संगठन ने किया भीलवाडा दौरे पर आए राष्ट्रीय पदाधिकारियों का भव्य स्वागत


भीलवाडा। नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा एक दिवसिय दौरे पर भीलवाडा प्रधारे राष्ट्रीय प्रदाधिकारीयो का अध्यक्ष अर्चित मूंद्रडा व मंत्री अकिंत लाखोटिया के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय प्रदाधिकारीयो ने महासभा की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के सभी वर्गों बच्चों, युवाओं, महिलाओं तक पहुंचाने पर चर्चा की। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा अर्थमंत्री राजकुमार कालिया, युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी, महामंत्री प्रदीप लढ़ा, पुर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी नामधराणी, उपाध्यक्ष पश्मिांचल अनुज सोनी, मांडलगढ़ प्रधान जितेन्द्र मूंद्रडा के भीलवाडा पधारने पर नगर युवा टीम सहित विभिन्न क्षेत्रीय संगठनो के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया। अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा अर्थमंत्री राजकुमार कालिया ने कहा की वर्तमान समय में समाजजनों का एकजुट होना अत्यंत आवश्यक है। मुझे नहीं लगता कि कोई गुटबाजी पहले भी रही होगी। थोड़ा बहुत मत का भेद हो सकता है लेकिन मनभेद हमारे यहां नहीं होता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी ने कहा कि युवा पीढ़ी को समाज में आगे आना चाहिए। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन एक प्रमुख युवा संगठन है जो माहेश्वरी समुदाय के युवाओं के विकास और कल्याण के लिए काम करता है। यह संगठन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन करता है, जैसे कि सेमिनार, वेबिनार, बिजनेस कॉन्क्लेव, और अन्य सामाजिक कार्यक्रम। सोनी ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कि वे समाज सेवा के कार्यों में अधिक समर्पण और अनुशासन के साथ भाग लें। युवा समाज की दिशा व दशा बदल सकते हैं। भीलवाडा युवा टीम इकाई शुरुआत से ही सेवा के कार्यों में अग्रणी रही है। इस अवसर पर शशांक बिरला, प्रतीक कचोलिया, संजय लाहोटी, राजेंद्र मालू, विशाल बाहेती, कमल सोनी, राहुल गग्गड़, अजय मूंदड़ा, कृष्ण गोपाल मूंदड़ा सहित प्रदेश, जिला, व नगर के कई युवा साथी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now