समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार व एसीपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना समाधान दिवस शंकरगढ़ में नायब तहसीलदार बारा व एसीपी बारा ने तथा थाना लालापुर में थाना प्रभारी ने थाना समाधान दिवस में फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओ को सुना उन्होंने फरियादियों की शिकायती समस्या को हल करने हेतु थाना और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारित किया जाए। लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर नायब तहसीलदार बारा, एसीपी बारा, थाना प्रभारी शंकरगढ़ व थाना प्रभारी लालापुर, पुलिस उप निरीक्षकगण, राजस्व विभाग के कानून गो, लेखपाल, शंकरगढ़ विद्युत बोर्ड के अवर अभियंता आदि तमाम गणमान्य लोग व फरियादी गण मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।