कुशलगढ़|मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में नैक पीयर टीम ने 12 व 13 फरवरी को संस्था के गुणात्मक मूल्यांकन करने के लिए विजिट किया। पीयर टीम के चेयरपर्सन प्रो. अरुण होता पश्चिमी बंगाल, कोओर्डिनेटर प्रो. जगन्नाथन आर चेन्नई,प्रो.रंगनाथन अहेर महाराष्ट्र का महाविद्यालय में आदिवासी परंपरा व संस्कृति से रेड कार्पेट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नैक विजिट के प्रथम दिन शुभारम्भ में आम का पौधा लगाया गया। उसके पश्चात् प्राचार्य ने महाविद्यालय के संपूर्ण गतिविधियों व भौतिक स्वरुप का विस्तृत प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के विविध विभागाध्यक्ष ने भी अपने अपने विभाग की प्रगति को टीम के सामने रखा। नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय की प्रयोगशाला, पुस्तकालय, वाचनालय,खेल मैदान कैंटीन ओडिटोरियम, संविधान पार्क, ओपन जिम,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, पक्षी विहार,बोधि वृक्ष आदि का भौतिक निरीक्षण किया। टीम ने महाविद्यालय की पूर्व छात्र परिषद् , विद्यार्थियों व अभिभावकों से फीडबैक लिया तथा बहुत अधिक संख्या को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सराहना की। निरीक्षण के दिन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने आदिवासी संस्कृति पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये,जिसमें मानगढ़ धाम, लक्ष्मीबाई आदि ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित प्रस्तुतियों की सभी ने शानदार सराहना की। विजिट के दूसरे दिन महाविद्यालय की विभिन्न समिति , प्रशासनिक ,अकादमिक व अकाउंट शाखा का निरीक्षण किया गया । एग्जिट मीटिंग में नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में महाविद्यालय विकास व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक निर्देश व सुझाव प्रदान किये। नैक टीम की रिपोर्ट के आधार पर पन्द्रह दिन में महाविद्यालय को ग्रेडिंग राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद् बेंगलुरु से ईमेल द्वारा प्राप्त होगी । नैक पीयर टीम विजिट के समय आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर द्वारा नियुक्त प्रो सतीश आचार्य, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रो लक्ष्मणलाल परमार प्रो कल्याणमल सिंगाडा,प्रो बनय सिंह,आईक्यूएसी समन्वयक प्रविन्द्र कुमार,विकास समिति सदस्य उपस्थित रहे।