पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट


नैनीताल|सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास एसएसपी के निर्देशन में बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वाड टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जबकि नैनीताल व उसके आसपास आजकल पर्यटकों का तांता भी लगा हुआ है।
यहाँ बता दें बीते दिवस जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में संज्ञान लेते हुए प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा पर्यटन स्थलों में प्रभावी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।
निर्देशानुसार आज जिले की बीडीएस, डॉग स्क्वायड द्वारा हल्द्वानी, नैनीताल शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सार्वजनिक स्थलों तथा कैंची धाम में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई तथा जनता से संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस और 112 को देने की अपील की गई।


यह भी पढ़ें :  डॉ मोहन सती, व डॉ अजय बजाज ने मानवता की मिशाल कायम की
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now