नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मौसम इतना सुहावना हो गया है।जैसे कि गर्मी का सूचक माना जा रहा हो । यहाँ नैनीताल, कैची धाम व पर्यटकों स्थलों में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
दिन पर दिन सैलानियों की आवाजाही मे लगातार इजाफा होता जा रहा है। नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर कैची धाम मंदिर में महाराज नीम करौली बाबा की मूर्ति को निखारने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता।
वहीं सरोवर नगरी के पर्यटक स्थल स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, किलबरी, हनुमान गढ़ समेत चिड़िया घर व केवगार्डन में सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इधर सरोवर नगरी नैनीताल नैनी झील में नोकाविहार करने वालों में भी कोई कमी नजर नहीं आ रही है। मौसम में इतनी गर्मी हो रही है जैसे की मार्च, अप्रेल में होती हो।
जानकरो का कहना है यह आसार अच्छे नही है इससे निकट भविष्य में परेशानी हो सकती है।
जिसके चलते श्रोत, गधरे, नाले, नदियां, झील का पानी सूख सकता है पानी की कमी हो सकती है।
कुल मिलाकर नैनीताल में तराई क्षेत्र से बहुत बढ़िया मौसम हो रहा है। सुहावने मौसम का आनंद लेना है तो नैनीताल व उसके आसपास चले आई ऐगा।