नैतिक ने नीट-यूजी सामान्य वर्ग में हासिल किये 676 अंक


सवाई माधोपुर 7 जून। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के घोषित परिणामों में सवाई माधोपुर मुख्यालय एमपी कॉलोनी निवासी नैतिक बंसल पुत्र कपिल बंसल ने नीट यूजी में 720 में से 676 अंक अर्जित कर नीट मे सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
नैतिक ने अपनी सफलता का श्रेय एकाग्रता से अपने लक्ष्य पर ध्यान रखते हुए नियमित 8-10 घंटे का अध्ययन, ईश्वर के आशीर्वाद और अपने दादा-दादी, पिता और माता को दिया है। नैतिक के दादा गोविंद प्रसाद गुप्ता जिले के सीनियर एडवोकेट है। वहीं उनकी माता सीमा बंसल जिला किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य रह चुकी है। जबकि पिता कपिल बंसल व्यवसायी है।


यह भी पढ़ें :  भारत तिब्बत सहयोग मंच के महिला प्रकोष्ठ ने पौधारोपण किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now