ईद, उल, फितर पर नमाजियों ने सामूहिक रूप से की नमाज अदा


बौंली, बामनवास। क्षेत्र में ईद उल फितर का धार्मिक एवं पवित्र त्यौहार मुस्लिम धर्मावलंबी भाई, बहनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया, इस दौरान बौंली नगर के शहर काजी बदरुद्दीन के नेतृत्व में सभी भाइयों ने खिरनी रोड स्थित ईदगाह पर पहुंचकर सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की । मोहम्मद शाहिद लाहौरी ने बताया कि शहर काजी बदरुद्दीन जी ने सभी नवाजियों से क्षेत्र की अमन चैन के साथ दुआ मांगते हुए नवाज अदा कराई । नवाज पढ़ने के बाद वापसी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा मुस्लिम भाइयों का अल्पाहार कराकर स्वागत किया गया, नगर पालिका चौराहे पर किए गए अल्पाहार एवं स्वागत समारोह में हिंदू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी । इस वर्ष दो त्योहारों का संगम विविधता में एकता की मिसाल बना, जहां नगर पालिका प्रशासन गणगौर माता की सजावट व कार्यों में लगा था और दूसरी ओर ईद के नमाजियों का भी स्वागत सत्कार किया जा रहा था ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now