ईदगाह जा रहे नमाजियों का पुष्प वर्षा से स्वागत


“वतन फाउंडेशन” के सदस्यों ने पुष्पवर्षा कर ईदगाह जा रहै नमाज़ियों का किया स्वागत। पानी की बोतल वितरित कर तथा मीठे शर्बत पिला कर प्रस्तुत की धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द की मिसाल

सवाईमाधोपुर। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। “वतन फाउंडेशन” के सदस्यों ने पुष्पवर्षा कर ईदगाह जा रहै नमाज़ियों का किया स्वागत किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अन्य धर्मों के मतावलंबी सदस्यों द्वारा पानी की बोतल वितरित कर तथा मीठे शर्बत पिला कर धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द की मिसाल प्रस्तुत की।

फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने बताया कि “हमारा पैगाम भाईचारे के नाम” थीम पर काम करने वाली टीम के वरिष्ठ सदस्य राजेश शर्मा कैलाश सिसोदिया नरेंद्र शर्मा, महेश योगी,मनीष जैन, मुकेश जैन के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक एवं धार्मिक समरसता की मिसाल देखने को मिली। सभी धर्मों के मानने वाले इस आयोजन में उपस्थित रहै। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा ईदगाह जा रहै लोगों पर पुष्पवर्षा की गई तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्नेह प्रदर्शित किया।
वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया कि वतन फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द के कई कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहे हैं। फाउंडेशन पिछले 10 सालों से सोच हमारा पैगाम भाईचारे के नाम देश में आपसी सामाजिक सौहार्द के लिए टीम वतन फाउंडेशन काम कर रही है। इस अवसर पर राम सिंह बुद्धिस्ट, विनोद बैरवा रामचरण बुद्धिस्ट दामोदर लाल बेरवा, गणेश योगी, प्रेम योगी राजेश पहाड़िया आदि मौजूद रहै।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now